लावा, स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट को लाइव कर चुका हैं। इस फोन की कीमत एक टिप्सर ने लीक की है। हालांकि की फोन की यह कीमत अधिकारिक नही है। लेकिन फिर भी यह एक अनुमानित कीमत हो सकती हैं। आईए इसके कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
Lava Blaze Corve 5G specifications
टिप्सटर द्वारा लीक जानकारी के आधार इस लावा के अपकमिंग मोबाइल में कुछ संभावित होने वाले स्पेसिफिकेशन- इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें 7050 डाइमेंसिटी से लैस हो सकता हैं। खुली संभावित जानकारी से मोबाइल 128/256Gb स्टोरेज का हो सकता हैं और साथ ही इसकी रैम की बात की जाए तो इसमें 8Gb तक हो सकेगी। और इस कर्व्ड फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 18w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mah की बैटरी लाइफ दी जा सकती हैं।
इस फोन की सोशल मीडिया पर हाल ही में एक फोटो काफी ट्रेंडिंग में वायरल हो रही थी। जिससे इस फोन का ओवरव्यू का पता चलता है यह सुनने में हैं की फोन दो कलर में उपलब्ध हो सकेगा।
कीमत क्या रहने वाली है?
इस फोन की कीमत स्टोरेज के आधार पर हो सकेगी। को 16000 से 19000 हो सकेगी। लेकिन हालांकि इसकी ऑफिशल प्राइस का खुलासा नहीं हुआ है फिर भी यह एक अनुमानित कीमत लगाई जा सकती है।