आ गया दुनिया में मैजिकल फोन Honor Magic 6 Pro फीचर्स देख हैरान हो जाएंगे

Honor Magic 6 Pro  : अब तक आपने टेक्नोलॉजी मार्केट में तरह-तरह के फोन देख चुके हैं लेकिन आपने ऐसा नहीं सोचा होगा कि ये भी हो सकता हैं। ऐसा ही कर दिखाया है। हुनर मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल में ऐसा फीचर्स लाकर जो पूरे यूनिवर्स में ट्रेंडिंग में रहेगा जी हां दोस्तों हुनोर कंपनी ने अपना नया फोन Honor Magic 6 Pro फोन प्रस्तुत किया है जो बिल्कुल Magic की तरह कार्य करता है। 

अब आपके मन में ये प्रश्न होगा कि क्या खास है। इस मोबाइल में जो मैजिक की तरह कार्य करेगा। तो आपको बता दें कि यह मोबाइल हाथों के अलावा आंखों के इशारों पर कंट्रोल भी होगा। आइए जानते हैं इस Megic Phone के एडवांस फीचर्स के बारे में।


Honor Magic 6 Pro मोबाइल को अपनी आंखों से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

MWC 2024 जिसकी फुल Form हैं मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस है। इस फोन में आपको कुछ मैजिकल फीचर्स दिए गए हैं इसलिए इस मोबाइल का नाम Magic 6 Pro रखा है जिसमे ai बेस्ड फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस फीचर्स की हेल्प से हम इस मोबाइल को आंखों की मूवमेंट पर मोबाइल को कंट्रोल किया जा सकता हैं यह बेहतरीन फीचर्स फोन में ऐप को ओपन से लेकर इसे कंट्रोल भी हाथों के अपनी आंखों से भी कर सकते हैं।

इस मोबाइल के कुछ अन्य एडवांस फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में आई ट्रेकिंग के अलावा कोई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकेंगे। जैसे कि सुपर साउंड, हालांकि यह कहना थोड़ा मुश्किल है। की यह रियल लाइफ में कैसे परफॉर्म करेगा। अब बात सामने आती हैं की यह मैजिक फोन कब लॉन्च होगा। इसके लिए भी कोई ऑफिशल नोटिस जारी नही की गई हैं लेकिन इस मोबाइल को इंटरनेशन स्तर पर डेब्यू किया गया है। यह फोन आपके डैली लाइफ रूटीन में भी सहायक होगा। क्योंकि इस फोन में एड्रेस मैपिंग, इवेंट्स और साथ ही इस फोन से फोटो टू वीडियो में चेंज करने का फीचर्स भी देखने को मिल सकता हैं।